17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने सड़क जाम कर किया आक्रोश का इजहार

देवघर: सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक खंड एक (सत्र 11-12) की परीक्षा स्थगित किये जाने के विरोध में गुरुवार को देवघर कॉलेज व एएस कॉलेज के छात्रों ने करीब तीन घंटे तक बाइ पास सकरुलर रोड व एक घंटे तक देवघर-जसीडीह मुख्य मार्ग जाम कर दिया. आक्रोशित छात्रों ने देवघर कॉलेज में करीब एक […]

देवघर: सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक खंड एक (सत्र 11-12) की परीक्षा स्थगित किये जाने के विरोध में गुरुवार को देवघर कॉलेज व एएस कॉलेज के छात्रों ने करीब तीन घंटे तक बाइ पास सकरुलर रोड व एक घंटे तक देवघर-जसीडीह मुख्य मार्ग जाम कर दिया. आक्रोशित छात्रों ने देवघर कॉलेज में करीब एक घंटे तक कामकाज बाधित रखा. जाम की वजह से सकरुलर रोड में छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

वहीं देवघर-जसीडीह पथ में वाहनों का आवागमन प्रभावित रहा. सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद डीआइजी ऑन स्पेशल ड्यूटी सुबोध प्रसाद सत्संग चौक पहुंच कर छात्रों की समस्याओं को सुनने के बाद हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

इसके बाद छात्र ने मांगों से संबंधित एक ज्ञापन समाहरणालय में डीडीसी शशि रंजन प्रसाद सिंह से मिल कर सौंपा. छात्रों की शिकायत को लेते हुए डीडीसी ने अविलंब विश्वविद्यालय प्रशासन से पूरे मामले को अवगत कराया व छात्र हित में काम करने का अनुरोध किया. इधर, सकरुलर रोड में जाम करने वाले देवघर कॉलेज के छात्रों को भी पुलिस बल की मदद से हटाया गया. देवघर कॉलेज के छात्रों ने कहा कि सत्र पहले से ही विलंब से चल रही है. अब परीक्षा स्थगित कर हम छात्रों को परेशान किया जा रहा है.

पॉलिटिकल साइंस व बॉटनी की परीक्षा स्थगित
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को स्नातक खंड एक की पॉलिटिकल साइंस एवं बॉटनी सब्सिडरी व जेनरल पेपर एक की परीक्षा होने वाली थी. लेकिन, अपरिहार्य कारण से विश्वविद्यालय प्रशासन ने बुधवार को कॉलेज प्रशासन को परीक्षा स्थगित होने की टेलीफोनिक सूचना दी थी. कॉलेज प्रशासन ने भी कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर परीक्षा स्थगित की सूचना चस्पा कर अपने दायित्व को पूरा कर लिया था. लेकिन, ग्रामीण एवं सुदूर गांव के परीक्षार्थियों को इसकी सूचना गुरुवार को कॉलेज पहुंचने के बाद मिली थी.

विरोध प्रकट करने वालों में
विरोध करने वालों में देवघर कॉलेज के धर्मवीर, आकाश, रमेश, उत्तम, हेमंत, रूपेश, अली, नंदन, मुन्ना, सहेंद्र, अभिषेक, शुभम, विकास, चंदन पाठक, अमर, जितेंद्र, धीरज, नंदन, बबलू, वीरेंद्र एवं एएस कॉलेज के कुमार सुमित, नीरज राय, सुनील कुमार झा, मो साहिल, सुजय कुमार झा, सरोज कुमार मंडल, पिंकु यादव, दीपक कुमार पंडित, रोहित कुमार, सुरेश सिकदार, सौरभ कुमार मिश्र, समीमुद्दीन अंसारी, नीरज कुमार यादव, सूरज कुमार झा, रामानुज कुमार आदि छात्र शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें