देवघर: एसपी रंजीत कुमार प्रसाद ने रोशनी व रश्मि रेप-हत्याकांड में हिरासत में लिये चार युवकों को पुलिस कार्यालय बुला कर पूछताछ किया. इसके बाद दोनों मृतका के पिता को भी बुला कर एसपी ने बातचीत की. पूछताछ के क्रम में एसपी ने बताया कि जांच में वक्त लगा है. विश्वास है कि अब परिणाम भी सामने आयेगा. बहुत जल्द पुलिस हत्यारों को पकड़ेगी. चाहे घटना में किसी की भी संलिप्तता हो पुलिस छोड़ने वाली नहीं है. अनुसंधान सही दिशा में चल रहा है.
दिन भर पुलिस लाइन में कैंप
एसपी सहित अनुसंधान टीम के कई सदस्यों ने दिन भर पुलिस लाइन में कैंप कर जांच पड़ताल किया. इस दौरान कई लोगों का नाम भी नोट किया गया. इन लोगों से सख्ती से पूछताछ की जायेगी. संभावना है कि क्वार्टर, मैगजीन व बैरक के इर्द-गिर्द के लोगों से पूछताछ की जायेगी.
आज भी वायरलेस डीआइजी ने की जांच
वायरलेस डीआइजी सुबोध प्रसाद गुरुवार को भी मामले की जांच में घटनास्थल पहुंचे. घटनास्थल व आसपास का मुआयना किया. वहीं आसपास के लोगों से भी मामले को लेकर पूछताछ की.
वापस लौटे सीआइडी एसपी
सीआइडी एसपी अखिलेश झा गुरुवार को ही वापस रांची लौट गये. अब वे पुन: डबल रेप-हत्याकांड की जांच में पहुंचेंगे कि नहीं, इसकी जानकारी कोई नहीं दे पा रहे हैं.
एक पुराने इंस्पेक्टर को भी बुलाया
धीरे-धीरे पेंचीदा हो रहे डबल मर्डर मिस्ट्री की जांच के लिये अब इस जिले के एक पुराने इंस्पेक्टर को भी बुलाया गया. मामले की जांच में इंस्पेक्टर एके झा देवघर पहुंच गये हैं. उन्होंने भी पुलिस लाइन व घटनास्थल पहुंच कर मुआयना किया.