देवघर/जसीडीह: गुरुवार रात को 63571 आसनसोल-झाझा-किउल इएमयू ट्रेन के गार्ड डी गोप के नरगंजो स्टेशन से ट्रेसलेस होने का मामला सामने आया है. लापता गार्ड की डायरी व वाकीटॉकी प्लेटफॉर्म पर गिरा पाया गया है.
जानकारी हो कि उक्त ट्रेन जसीडीह स्टेशन से रात्रि करीब 20:50 बजे खुली. 21:28 में ट्रेन घेरपारन स्टेशन तक पहुंची, वहां तक ट्रेन चालक को गार्ड द्वारा सिग्नल प्राप्त होता रहा. करीब 21:35 बजे ट्रेन नरगंजो स्टेशन पहुंच कर रुकी. करीब एक घंटे तक ट्रेन नरगंजो में ही रुकी रही. उक्त स्टेशन से खुलने के लिये ट्रेन के सिग्नल नहीं मिलने से चालक ने स्टेशन के अधिकारियों को सूचित किया. सूचना मिलते ही स्टेशन के अधिकारी-कर्मचारी गार्ड बोगी पहुंचे तो गार्ड की डायरी व वाकीटॉकी गिरा देख उनलोगों के होश उड़ गये. तुरंत उनलोगों ने सिमुलतल्ला स्टेशन को सूचना दी.
रेलवे के वरीय अधिकारियों को दी सूचना
सिमुलतल्ला स्टेशन से रेल अधिकारियों ने आसनसोल डिवीजन के रेल अधिकारियों को घटना से अवगत करा दिया. उक्त जानकारी जसीडीह स्टेशन के टीआइ यूके चौधरी ने दी है. वे भी झाझा पहुंच चुके हैं.
बताया जाता है कि नरगंजो के पोर्टर उमेश यादव ट्रेन को लेकर झाझा गये. यह भी पता चल रहा है कि ट्रेसलेस होने के पूर्व गार्ड की पोर्टर श्री यादव से बात हुई थी. उसके बाद वह केबिन चला गया था. घटना की सूचना पाकर जसीडीह के आरपीएफ इंस्पेक्टर डीके पांडेय भी अपने टीम के साथ वहां के लिये रवाना हो गये हैं. समाचार लिखे जाने तक ट्रेसलेस गार्ड श्री गोप का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. बताया जा रहा है कि श्री गोप गिरिडीह के रहने वाले हैं. उनकी डय़ूटी मधुपुर स्टेशन पर है.