देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के दुमका रोड स्थित खरगडीहा के पास बुधवार को दो ट्रक में लोड बरामद मवेशी को देर रात पशु पालन विभाग के फाइन के बाद छोड़ दिया गया.
ट्रक में लोड मवेशी मोहनपुरहाट से दुमका की ओर ले जाया जा रहा था. एक ट्रक में 21 काड़ा व एक ट्रक में 225 बकरा खचाखच भरा हुआ था.
गुप्त सूचना तीन डीएसपी ने छापेमारी ट्रक समेत मवेशी को मोहनपुर थाना लाया था. वाहनों में क्षमता से अधिक बकरों व काड़ा को जबरन ठूसा गया था. बुधवार देर रात पशुपालन विभाग के चिकित्सक मोहनपुर थाना आये व पशु अधिनियम के तहत व्यापारियों पर फाइन किया गया. उसके मवेशियों की जांच हुई तथा चार अलग-अलग वाहन में मवेशी को जाने दिया गया. ताकि पशु क्रुरता को रोका जाये व आराम से मवेशी ले जाया जा सके. मालूम हो कि मोहनपुरहाट से प्रत्येक बुधवार ट्रक मालिक अधिक पैसा वसूलने के लिए ट्रक में ठूस-ठूस कर मवेशी को सैकड़ों किलोमीटर दूर तक लेकर जाते हैं. इन वाहन मालिकों पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होती है.
इसमें ट्रक से लेकर टाटा मैजिक, सवारी गाड़ी व ऑटो तक शामिल है. अधिकांश गाड़ियों दुमका रोड में मवेशियों को ठूसकर चलती है. इसमें बाजार समिति से रसीद काटने में भी खेल होता है. जबकि मवेशियों को गंगा पारकर बांग्लादेश तक टपा दिया जाता है.