जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी में जन्मे दिनेश देवघरिया (दिनेश कुमार गुप्ता) ने सतरंगी नामक काव्य -संग्रह की रचना कर पटियाला (पंजाब) में पहचान बनायी. 15 नंबवर 14 को दिल्ली के हिंदी भवन में कवि सम्मेलन में युवा पीढ़ी की दस्तकह्ण कार्यक्रम के दौरान सतरंगी काव्य संग्रह का लोकार्पण होगा.
दिनेश रोहिणी गांधी चौक निवासी रामजीवन प्रसाद गुप्ता का पुत्र है. उन्होंने मध्य विद्यालय (बालक) एवं 1998 में हाई स्कूल रोहिणी से पढ़ाई पूरी की. इसके बाद एएस कॉलेज, देवघर से स्नातक (प्रतिष्ठा गणित) में की. वर्तमान में स्टेट बैंक ऑफ पटियाला में सहायक प्रबंधक पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि काव्य संग्रह में रूचि होने के कारण राष्ट्रीय कवि संगम, पजांब इकाई में संगठन मंत्री का कार्य भार सौंपा गया है. साथ ही संस्कार भारती, पंजाब ने 2014 में सर्वश्रेष्ठ युवा कवि से सम्मानित किया.
जबकि राष्ट्रीय कवि संगम, गुवाहटी की ओर से विशिष्ठ साहित्य सम्मान दिया गया. उन्होंने कहा कि विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में कविताएं और लेख प्रकाशित एवं राष्ट्रीय चैनलों में काव्य-पाठ का प्रसारण, राष्ट्रीय स्तरीय कवि सम्मेलन में भाग ले चुके हैं. दिनेश की सफलता पर शिक्षक सुरेश प्रसाद साह सहित रोहिणी के कई लोगों ने बधाई दी.