देवघर/सारठ: सारठ दुर्गापूजा मेले में पुलिस-पब्लिक भिड़ंत व पत्थरबाजी मामले में पुलिस की तरफ से एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामले में 31 नामजद व करीब 100 अज्ञात ग्रामीणों को आरोपित बनाया गया है.
पूरे मामले में पुलिस काफी गोपनीयता बरत रही है. मीडिया से भी पुलिस दूरी बनाये रखी है. कोई पदाधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं. शनिवार देर रात में डीसी अमीत कुमार व एसपी राकेश बंसल भी सारठ पहुंचे थे. दोनों अधिकारियों ने मामले की जानकारी लेकर विधि सम्मत कार्रवाई का निर्देश दिया.
देर रात में एसपी के निर्देश पर छापेमारी करायी गयी. छापेमारी में पुलिस ने कांड के आठ नामजद अनिल राउत, विकास कुमार साह, गुड्डू कुमार गुप्ता, विक्रम सिंह, उत्तम कुमार दे, सुमन कुमार दे, सोनू कुमार दे व विष्णु गुप्ता को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार आरोपितों को पहले देवघर थाने में रखा
गिरफ्तार आरोपितों को देवघर लाकर नगर थाने में रखा गया था. रविवार देर शाम में इन आरोपितों को सारठ थाना प्रभारी पेशी के लिये मधुपुर एसडीजेएम कोर्ट ले गये. अब भी सारठ में घटना को लेकर तनाव व्याप्त है. सारठ पुलिस छावनी में तब्दील है. रात भर एसपी समेत देवघर एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, सीसीआर डीएसपी अजय कुमार, डीएसपी मुख्यालय नवीन कुमार शर्मा, एसडीपीओ मधुपुर बीके चौधरी, नगर इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय सहित करीब दो सौ सशस्त्र जवान सारठ थाने में ही कैंप करते रहे. फिलहाल सदर इंस्पेक्टर मदन मोहन प्रसाद समेत अन्य अधिकारी पुलिसकर्मी सारठ में ही कैंप कर रहे हैं.