पाकुड़. नगर थाना क्षेत्र के महुआडांगा गांव में गुरुवार की रात 14 वर्षीय एक नाबालिग युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. बताया जाता है कि युवती अपने रिश्तेदार के घर पर टीवी देखने गयी थी.
लौटने के दौरान पड़ोस के ही प्रयास मंडल व एक अन्य 16 वर्षीय युवक ने उसे पकड़ लिया और पास के ही एक कमरे में ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया. घटना की जानकारी पीड़िता ने अपने परिजनों को दी. नाबालिग युवती के परिजन थाना पहुंचे और पुलिस से शिकायत की.
सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा. इस घटना को लेकर नगर थाने में कांड संख्या 320/14 दर्ज किया गया है. पीड़िता की मेडिकल जांच सदर अस्पताल में करायी गयी.