10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएवी बना जंग का मैदान

देवघर : गीता देवी डीएवी स्कूल सातर के प्रिंसिपल डॉ आरसी शर्मा पर लगे छेड़खानी का आरोप की जांच के लिए शुक्रवार को सीओ देवघर शैलेश कुमार, सीडीपीओ देवघर जांच के लिए स्कूल कैंपस पहुंचे थे. छात्रों से पूछताछ व अभिभावकों के साथ सौहार्दपूर्ण वार्ता हुई. लेकिन, तभी एक शिक्षक द्वारा छेड़खानी के आरोप को […]

देवघर : गीता देवी डीएवी स्कूल सातर के प्रिंसिपल डॉ आरसी शर्मा पर लगे छेड़खानी का आरोप की जांच के लिए शुक्रवार को सीओ देवघर शैलेश कुमार, सीडीपीओ देवघर जांच के लिए स्कूल कैंपस पहुंचे थे. छात्रों से पूछताछ व अभिभावकों के साथ सौहार्दपूर्ण वार्ता हुई. लेकिन, तभी एक शिक्षक द्वारा छेड़खानी के आरोप को तूल दिये जाने के बाद स्कूल कैंपस रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.
दो थाना क्षेत्र की पुलिस पहुंची : सूचना मिलने के बाद कुंडा थाना व नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. हंगामा व विरोध को शांत कराने के लिए पुलिस को बल प्रयोग एवं सर्विस रिवाल्वर निकालना पड़ा.
उत्तेजित छात्रों ने की तोड़-फोड़ : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार परीक्षा हॉल से बाहर आये 12वीं एवं 11वीं के उत्तेजित छात्रों ने बांस-बल्ला के साथ मीटिंग में शामिल हुए अभिभावकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगे. छात्रों के आक्रोश को देखते हुए जांच टीम के पदाधिकारी प्रिंसिपल कक्ष में तो अभिभावक स्टॉफ रूम में अपने को अंदर से बंद कर लिया. देखते ही देखते आक्रोशित छात्रों की टोली ने स्टॉफ रूम, प्रिंसिपल कक्ष, नोटिस बोर्ड पर लगे कांच व पोर्टिको में रखा गमला के साथ तोड़-फोड़ करने लगे.
आधा दर्जन छात्र हुए जख्मी : इस घटना में करीब आधा दर्जन छात्र चोटिल हो गये. आनन-फानन में छात्रों को मेडिकल उपचार के लिए भेजा गया. घटना दिन के करीब 1.10 बजे की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें