देवघर: मोहनपुर प्रखंड के नकटी उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में मार्च में आयोजित वार्षिक परीक्षा की कॉपी जांच किये बगैर सभी बच्चों को पास कर दिया गया है. इसका खुलासा मंगलवार को बीइइओ तरुण कुमार के निरीक्षण में हुआ.
निरीक्षण के दौरान बीइइओ की नजर परीक्षा के रिपोर्ट कार्ड में पड़ी, जो परीक्षा के बाद बच्चों को सौंपा जाता है. रिपोर्ट कार्ड स्कूल में पड़ी देख बीइइओ ने परीक्षा की कॉपी निकलवायी. जांच के क्रम में पाया गया कि एक भी कॉपी का मूल्यांकन नहीं किया गया था. परीक्षा पंजी भी भी तैयार नहीं पाया गया.
इससे स्पष्ट हो गया कि परीक्षा की कॉपी जांच नहीं हुई व पहली से पांचवी कक्षा तक के बच्चों को मुंह जुबानी प्रोन्नति दी गयी. बीइइओ ने स्कूल के पारा शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद यादव व कृष्णदेव कुमार भारती का मानदेय रोकते हुए स्पष्टीकरण पूछा है.