देवघर: बाबा मंदिर इस्टेट की ओर से स्टेट ज्योतिष पंडित मायाशंकर शास्त्री की ओर से दशहरा के विभिन्न तिथि की घोषणा कर दी गई है. मंदिर कार्यालय की ओर से बाबा मंदिर के सभी दरवाजे के अलावे मंदिर कार्यालय के सूचना पट पर इसे लिखित तौर पर साट दिया गया है.
पंडित जी के अनुसार इस बार 25 सितंबर गुरुवार को कलश स्थापना व संकल्प के लिये सुबह आठ बजे दिन तय हुआ है. 29 सितंबर सोमवार को पंचमी गवहर पूजा कलश स्थापन सुबह आठ बजे, 30 सितंबर मंगलवार को षष्ठी बिल्वामन्त्रण के लिये प्रस्थान शाम चार बजे, एक अक्टूबर बुधवार को महासप्तमी नव पत्रिका प्रवेश सुबह आठ बजे व पूजा प्रारंभ का समय 08:15 से तय है. वहीं देर रात 11:00 बजे निशा पूजा करने का समय तय हुआ है.
गुरुवार को सुबह सात बजे से महा अष्टमी पूजा प्रारंभ होगा. शुक्रवार को महा नवमी पूजा सुबह छह बजे से व बलिदान दस बजे तक का समय तय है. वहीं शनिवार को विजयादशमी पूजा विसर्जन 7:30 बजे शाम से होगा. पंडित जी के अनुसार इस बार यात्र शाम में 6:20 बजे शुभ है.