14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट से बिजली मिस्त्री की मौत

देवघर/पालोजोरी: थाना क्षेत्र के बसबुटिया गांव के समीप सोमवार को बिजली पोल पर चढ़ कर फ्यूज बांधने के दौरान जमुना गांव निवासी बिजली मिस्त्री विशाल कुमार पंडित (35) गंभीर रूप से झुलस गया. बाद में इलाज के क्रम में देवघर सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. मृतक की पत्नी शोभा देवी ने बताया कि […]

देवघर/पालोजोरी: थाना क्षेत्र के बसबुटिया गांव के समीप सोमवार को बिजली पोल पर चढ़ कर फ्यूज बांधने के दौरान जमुना गांव निवासी बिजली मिस्त्री विशाल कुमार पंडित (35) गंभीर रूप से झुलस गया.

बाद में इलाज के क्रम में देवघर सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. मृतक की पत्नी शोभा देवी ने बताया कि सोमवार की सुबह तकरीबन नौ बजे स्थानीय बिजली मिस्त्री सपन उनके पति को बिजली लाइन में आयी खराबी दूर करने अपने साथ ले गया था.

पोल पर चढ़ कर फ्यूज बांध रहा था विशाल

मृतक के पुत्र द्वारा पुलिस को दिये बयान में कहा गया है कि बिजली का फ्यूज बांधने विशाल पोल पर चढ़ा था. फ्यूज बांध कर उतरा भी नहीं था कि सपन ने ही ग्रिड को फोन से संपर्क कर लाइन चालू करा दिया. 11 हजार वोल्ट के करंट तार की चपेट में आकर उनके पिता गंभीर रूप से झुलस गये थे. आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने इलाज के लिए पालोजोरी सीएचसी लाया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद उनकी बिगड़ती स्थिति को देख कर देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

सदर अस्पताल में हुई मौत

दोपहर में करीब एक बजे विशाल को देवघर सदर अस्पताल में भरती कराया गया था. कुछ देर तक इलाज चलने के बाद संध्या करीब पांच बजे उनकी मौत हो गयी. उधर पावर सबस्टेशन के ऑपरेटर धीरज कुमार ने बताया कि सुबह 9.10 बजे सपन ने शट डाउन लिया था जो उसने 9.21 बजे वापस किया था. जैसे ही पावर सबस्टेशन से बिजली चालू किया गया. पूरे ग्रिड में फॉल्ट हो गया व लाइन बंद हो गया. बाद में ग्रामीणों ने जमुना के पास एक व्यक्ति के बिजली पोल पर झुलसने की खबर दी. बताया जाता है कि विशाल कुमार पंडित गांव में निजी बिजली मिस्त्री के रूप में कार्य करता था. इसी से वह परिवार का भरण पोषण करता था. इधर सदर अस्पताल के डॉक्टर ने विशाल की मौत के बाद सूचना नगर थाने में भेज दी है. नगर पुलिस ने मृतक के पुत्र का बयान दर्ज कर शव को अंत्यपरीक्षण के लिये भेज दिया. परिजनों समेत स्थानीय लोगों ने घटना के लिये बिजली विभाग को जिम्मेवार ठहराते हुए मुआवजा दिलाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें