देवघर/दुमका: डीजीपी राजीव कुमार बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों की महिलाओं व किशोरियों से उनकी समस्याओं को जाना. महिला सशक्तीकरण पर जोर देते हुए डीजीपी ने महिलाओं को हरसंभव सुरक्षा देने की बात कही.
संताल परगना के सभी जिलों में महिलाओं ने डीजीपी से सीधी बात करते हुए समाज में फैले कुरीतियों व बढ़ते छेड़खानी की घटनाओं से उनको अवगत कराया.
साथ ही सुरक्षा की मांग की. दुमका में दुष्कर्म पीड़िता ने आगे पढ़ने की इच्छा जतायी तो देवघर के बाजला कॉलेज में नामांकन के लिए आंदोलन करनेवाली छात्रओं पर हुई प्राथमिकी को भी उठाया गया. डीजीपी ने छात्रओं पर हुई प्राथमिकी को गलत बताया. प्रस्तुत है जिलावार प्रश्न व डीजीपी के जवाब.