14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने बीच के भेड़िये ने किया है कुकृत्य : अध्यक्ष

देवघर/जसीडीह: झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष अखिलेश पांडेय सोमवार को अपनी टीम के साथ देवघर पहुंचे. पहले वे रोशनी व रश्मि के परिजनों से मिले. इसके बाद दोनों के पिता के साथ परिसदन पहुंचे. यहां डीआइजी ददन जी शर्मा, ऑन स्पेशल डय़ूटी डीआइजी सुबोध प्रसाद, सीआइडी एसपी अखिलेश झा व जिले के एसपी […]

देवघर/जसीडीह: झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष अखिलेश पांडेय सोमवार को अपनी टीम के साथ देवघर पहुंचे. पहले वे रोशनी व रश्मि के परिजनों से मिले. इसके बाद दोनों के पिता के साथ परिसदन पहुंचे. यहां डीआइजी ददन जी शर्मा, ऑन स्पेशल डय़ूटी डीआइजी सुबोध प्रसाद, सीआइडी एसपी अखिलेश झा व जिले के एसपी आरके प्रसाद से मिल कर कांड के सही अनुसंधान करने एवं दोषी को चिह्न्ति कर सजा दिलाने की मांग की.

पत्रकारों से श्री पांडेय ने कहा कि सिर्फ पुलिस ही नहीं बल्कि झारखंड की जनता की बेटी के साथ गलत हुआ है. घटना से राज्य के 70 हजार पुलिसकर्मी मर्माहत हैं. इस कुकृत्य को अपने बीच के किसी भेड़िये ने अंजाम दिया है. घटना में चाहे किसी पुलिसकर्मी व पुलिस अधिकारी के पुत्र, परिजन की संलिप्तता रहे. नयी धारा के तहत उसे कठोर सजा मिले. इसमें पूरा संघ सहयोग करेगा. वरीय पुलिस अधिकारियों ने भी आश्वासन दिया है.

अनुसंधान तेजी से चल रहा है, जल्द अंजाम तक पहुंचेगा. अगर सफल नहीं हो सके तो मामले की सीबीआइ जांच भी करा सकते हैं. पूरे अनुसंधान पर मेंस एसोसिएशन की पैनी नजर है. साथी को न्याय दिलाने के लिए जिस हद तक जाना पड़ेगा, संघर्ष करेंगे. सीआइडी व पुलिस काम कर रही है. अनुसंधान में जो बनेगा सहयोग करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि राजनीतिज्ञों ने पीड़ित परिवार का हौसला बढ़ाया है. आग्रह होगा कि कांड को सुलझाने में सहयोग करें. मामले पर राजनीति नहीं करें.

ये भी थे मौजूद
इस अवसर पर प्रांतीय संगठन मंत्री अमलेश कुमार सिंह, महासंघ उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, गोड्डा जिले के रितेश सिंह, मुकेश यादव, उमेश सिंह, जामताड़ा जिले के योगेंद्र राय, सुशील सोरेन, विनोद चौधरी, रोहित रंजन सिंह, दुमका जिले के हरिदास टुडू, प्रेम कुमार हेंब्रम, वाल्मीकि पाठक, जैप-5 के अध्यक्ष रामायण मुमरू, संयुक्त मंत्री मनोज सिंह, पिंटू शर्मा, हरिवंश भगत व देवघर जिले के अध्यक्ष सुरेश पासवान, मंत्री धनेश्वर यादव, कोषाध्यक्ष विजय कुमार यादव, सरकार मरांडी, सुमन सिंह, संजय यादव सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें