देवघर: पॉलिथीन उन्मूलन अभियान के तहत संताल परगना प्रमंडल स्तरीय अभियान की शुरुआत 14 मई को बाबानगरी से शुरू होने वाली है. जो 23 मई को जामताड़ा के नारायणपुर में समाप्त होगी. अभियान के तहत गांव-गांव में मुहिम चलाकर लोगों को पॉलीथिन से होने वाली बीमारियों के विषय में जानकारी दी जायेगी. इस आशय की जानकारी झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमेन मणिशंकर ने देवघर परिसदन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी.
जारी अध्यादेश 15 जुलाई के बाद कानून बन जायेगा
इस बाबत एक माह पूर्व अध्यादेश जारी कर दिया गया है. जो 15 जुलाई के बाद कानून का रूप ले लेगा. शहरी क्षेत्र में निगम स्तर पर पॉलीथिन पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जायेगा. शिवगंगा की गंदगी पर बोर्ड का ध्यान है. मगर यह बोर्ड का काम नहीं है.
उसके लिए बारिश के बाद प्लान बनाया जायेगा. चालू रथ से कागज के बने व कपड़े से बने पैकेट को नूमने के रूप में लोगों को दिखाये जायेंगे. मौके पर प्रदूषण बोर्ड के संप क्षेत्रीय कार्यालय के पदाधिकारी एसएस होदा, कनीय पदाधिकारी केके पाठक, कांग्रेसी नेता राजेंद्र दास, रवींद्र मिश्र, अनिल चंद्रवंशी, प्रभाकर कुमार, संजीव कुमार आदि मौजूद थे.