देवघर: देर शाम सीपी ड्रोलिया रोड स्थित प्रेम कमल मार्केट के पान मसाला व्यवसायी आनंदी गुप्ता के दुकान में घुस कर अपराधियों ने गोली चला दी. गोली आनंदी गुप्ता के बांह को छूते हुए निकल गयी. वह बच गया. इसके बाद दुकानदार ने साहस दिखाते हुए अपराधियों पर टेबुल उठाकर दे मारा. इसके बाद सभी अपराधी भागने लगे. तभी बाबा मंदिर डय़ूटी से लौट रहे रैफ के जवानों ने एक अपराधी संजय साह को पकड़ लिया.
रंगदारी मांगने आये थे अपराधी : बताया जाता है कि रात्रि करीब 10:45 बजे पान व्यवसायी से आनंदी के दुकान में घुसकर अपराधियों ने रंगदारी की मांग की. व्यवसायी द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ दो राउंड गोलियां चला दी. इस घटना में व्यवसायी श्री गुप्ता के दाहिने हाथ को छूकर एक गोली निकल गया. इसके बाद आनंदी गुप्ता ने अपने दुकान में रखा टेबुल उठाकर अपराधियों पर दे मारा. इससे घबराकर अपराधी मार्केट से निकल कर भागने लगे. इसी बीच बाबा मंदिर में डय़ूटी समाप्त कर रैफ के असिस्टेंट कमांडेट विक्की पांडेय के साथ कांस्टेबल अश्विनी कुमार, विकास कुमार व एस बंदोपध्याय आरएल सर्राफ हाइ स्कूल स्थित अपने कैंप की ओर लौट रहे थे. रैफ के जवानों ने लपक कर गोली चला कर भाग रहे दो में से एक अपराधी को पकड़ लिया. वहीं दूसरा अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला.
सूचना पर पहुंची पुलिस : स्थानीय लोगों की सूचना पर नगर पुलिस इंस्पेक्टर एके उपाध्याय व नगर थाना प्रभारी नुनदेव राय घटनास्थल पर पहुंचे.
उन दोनों ने स्थानीय लोगों की मदद से दूसरे अपराधी की तलाश शुरू की. घटनास्थल के आसपास के लोगों ने बताया कि एक युवक बांबे बाजार में लगे तारामाची की ओर भागा है.
रैफ के जवान अपराधी को ले गये कैंप
इस बीच रैफ के पदाधिकारी के निर्देश पर रैफ जवानों ने अपराधी को पकड़ कर आरएल सर्राफ स्कूल स्थित कैंप ले गये. वहां उससे रैफ के डिप्टी कमांडेंट निर्मल गोप व एसके सविता ने पूछताछ की.
एसपी पहुंचे घटनास्थल
इस बीच सूचना पाकर एसपी राकेश बंसल रात्रि 11.25 बजे घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने स्थानीय लोगों से पूछताछ की. इसके बाद अपने पदाधिकारियों के साथ रैफ के कैंप पहुंचे. जहां पुलिस पदाधिकारियों ने पकड़े गये अपराधी से कड़ाई से पूछताछ शुरू की. पूछताछ के क्रम में उसने अपना नाम संजय साह. घर झौंसागढ़ी मुहल्ला बताया. घटना को अंजाम देने के लिए उसके गिरोह में छह लोगों के शामिल होने की बात स्वीकारी.
देसी कट्टा, दो राउंड गोली व नकद रुपये बरामद
पुलिस ने अपराधकर्मी संजय के पास से एक देशी कट्टा, दो राउंड गोली व नकद 1185 रुपये बरामद किया है. समाचार लिखे जाने तक एसपी के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारी अपराधकर्मी को साथ ले दूसरे अपराधियों की तलाश में छानबीन कर रही थी.