देवघर: कारंवरिया पथ स्थित सरासनी में भादो मेला में भी अफरा-तफरी की स्थिति है. बुधवार की सुबह सरासनी एक्टीवेशन सेंटर में प्रवेश कार्ड वितरण के दौरान कांवरियों ने जमकर हंगामा किया. सुबह 4:30 बजे प्रवेश कार्ड का वितरण चालू नहीं होने पर कांवरियों की अनियंत्रित भीड़ ने प्रवेश कार्ड के काउंटर में तोड़फोड़ की व विरोध करने पर कंप्यूटर ऑपरेटर को भी पीटा.
कांवरियों का गुस्सा देख कंप्यूटर ऑपरेटर भाग गये. इस दौरान कंप्यूटर, सर्वर समेत अन्य उपकरण टूट गया. काउंटर में प्रवेश कार्ड को तीतर-बीतर कर दिया गया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एक भी पुलिस कर्मी सरासनी एक्टीवेशन सेंटर में नहीं थे. प्रशासन के निर्देश पर सभी पुलिस कर्मियों को मंगलवार देर शाम ही वापस मुख्यालय बुला लिया गया.
हंगामे की सूचना एक्टीवेशन सेंटर के तकनीकी इंचार्ज सुधाकर ने डीसी को फोन पर दी. उसके बाद करीब 5:30 बजे एसडीओ जय ज्योति सामंत, मोहनपुर बीडीओ शैलेंद्र कुमर व मोहनपुर थाना प्रभारी डीएन ठाकुर पहुंचे. करीब छह बजे स्थिति में नियंत्रण में हुआ. एसडीओ ने तत्काल मोहनपुर थाने के पुलिस कर्मियों को डयूटी पर लगाया व कतारबद्ध तरीके से प्रवेश कार्ड का वितरण चालू हुआ. इस दौरान एक काउंटर भी अतिरिक्त बढ़ाया गया. हंगामे के दौरान कंप्यूटर कर्मी हरिश व उदय को चोट भी आयी.