मधुपुर: प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन सभागार में मंगलवार को मनरेगा समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह ने की. बीडीओ संतोष कुमार चौधरी ने निर्देश दिया कि मनरेगा खातों को शून्य बैलेंस पर लाएं.
उन्होंने कहा कि पंचायत में मुखिया की अहम भूमिका होती है. जिस पंचायत में योजना नहीं है वहां की योजनाओं का चयन कर सूची तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने लंबित योजनाओं को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया.
बारिश के कारण ध्वस्त हुए कुआं के संबंध में नये सिरे से प्राक्कलन बनेगा. मार्च 2015 तक मनरेगा योजना को पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने यूआइडी, इआइडी से शत प्रतिशत मनरेगा मजदूरों को जोड़ने का निर्देश दिया. बैठक में बीपीओ अनीता सोरेन, डॉ रंजन झा, दिलीप यादव, मुखिया खूबलाल मंडल, अधीर चौधरी, मरियम टुडू, सुनैना देवी, शबनम परवीन, इकरामुल हक, मो कलाम, रोजगार व पंचायत सेवक उपस्थित थे.