देवघर: देवघर के मोहनपुर थाना अंतर्गत डुमरिया मोड़ के पास रांची में विधानसभा का घेराव कर गोड्डा लौट रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की बस (बीआर-51 ए/8881) पेड़ से टकरा गयी. घटना में तीन भाजपा कार्यकर्ता की मौत हो गयी. 26 घायल हो गये. घायलों को स्थानी लोगों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. घटना बुधवार सुबह की है. घटना के बाद बस का चालक घायलावस्था में ही भाग गया. टक्कर के बाद बस दो हिस्सों में बंट गयी. घटना के बाद घायलावस्था में चालक फरार हो गया. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया.
आइसीयू में चल रहा है इलाज : गंभीर रूप से जख्मी विशनपुर निवासी लक्ष्मण पासवान का 14 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार पासवान, मोतिया डुमरिया निवासी राम रमण झा उर्फ मुनचुन झा, महेशपुर के फंटुस झा, विशनपुर निवासी दिनेश साह आदि को बेहतर इलाज के लिए देवघर में निजी क्लीनिक के आइसीयू में भरती कराया गया है.
सूचना पाकर अस्पताल में जुटे स्थानीय कार्यकर्ता : घटना की सूचना पाते ही स्थानीय कार्यकर्ता सदर अस्पताल पहुंचे. इनकी पहल कर घायलों को इलाज के लिए आइसीयू तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी. उसी बीच एसडीओ जय ज्योति सामंता भी अस्पताल पहुंचे. उसके बाद सीओ शैलेश कुमार, एसडीपीओ अनिमेष नौथानी, सार्जेट मेजर एनएन पाठक, नगर इंस्पेक्टर एके उपाध्याय, नगर थाना प्रभारी एनडी राय, कुंडा प्रभारी इजी बागे सदल-बल अस्पताल पहुंचे व पूरी व्यवस्था को कंट्रोल किया. इनके अलावा भाजपा के कई नेता भी शामिल थे.
घटना की कहानी बस में बैठे एक यात्री की जुबानी
चालक को लगी झपकी, बस पेड़ से टकरायी
भाजपा के बसंतरायडीह प्रखंड अध्यक्ष सुरेश पासवान ने बताया कि रांची में भाजपा के प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए गोड्डा से श्रीहरि स्टार बस कंपनी की एक बस रिजर्व किया गया था. उस बस से एक दिन पहले गोड्डा जिले के 35-40 की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता रांची गये थे. वापसी के क्रम में बुधवार को अहले सुबह लगभग 4.30 बजे देवघर पहुंचे. देवघर में चाय पीने के बाद सुबह लगभग 4.40 बजे बस गोड्डा के लिए खुली. थोड़ी देर के बाद मोहनपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया चौक के समीप चालक को हल्की झपकी आ गयी. उसके बाद तेज गति से चल रही बस एक पेड़ से जोरदार ढंग से जा टकरायी. टकराने के बाद बस पलट गयी. सभी लोग उसी में रह गये और चालक फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से बस से लोगों को निकालने का काम शुरू हुआ. फिर पुलिस पहुंची और उसके बाद एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची व घायलों को बस से निकालने का काम किया.
मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख देगी भाजपा : अर्जुन मुंडा
देवघर. भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा, पूर्व मंत्री हेमलाल मुमरू, भाजपा के प्रदेश महामंत्री अनंत ओझा, पूर्व विधायक अशोक भगत बुधवार की शाम देवघर सदर अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में वे बस दुर्घटना में घायल भाजपा कार्यकर्ताओं से एक-एक कर मिले. उनसे पूरी घटना की जानकारी ली. उसके बाद वे गंभीर रूप से घायल कार्यकर्ता जो विभिन्न नर्सिग होम के आइसीयू में भरती हैं, उन्हें देखने गये. घायलों से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत मेंअर्जुनमुंडा ने कहा कि घटना काफी दु:खद है. इस दुख की घड़ी में पूरी पार्टी मृतक के परिजनों और घायलों के साथ है. ये लोग भाजपा द्वारा आहूत विधानसभा घेराव कार्यक्रम में भाग लेकर लौट रहे थे. हमने अपना तीन साथी खो दिया है. इसलिए पार्टी ने निर्णय लिया है कि सभी मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये दिये जायेंगे. साथ ही घायलों का समुचित इलाज हो, इसकी पूरी व्यवस्था की जायेगी. देवघर के बाद श्री मुंडा मृतक के परिजनों से मिलने गोड्डा रवाना हो गये. उनके साथ कई वरीय नेता थे. घायलों से मिलने के दौरान वार्ड में महगामा के भाजपा नेता एनके सिन्हा ने सुबह की पूरी जानकारीअर्जुनमुंडा को दी. इस क्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद जेपीएन सिंह, भाजपा नेत्री बिशाखा सिंह, जिलाध्यक्ष नवल किशोर राय सहित सैंकड़ों नेता मौजूद थे.