7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइंस ब्लॉक में बीबीए-बीसीए के छात्रों का हंगामा

देवघर: सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय दुमका प्रशासन ने पीजी फाइनल एग्जामिनेशन 2013, एलएलबी सेमेस्टर-वन, टू व फोर्थ एग्जामिनेशन 2013 एवं बीबीए-बीसीए डिग्री-वन व डिग्री-टू 2014 की परीक्षा के लिए होम सेंटर नहीं बनाया है. होम सेंटर नहीं बनाये जाने के विरोध में बुधवार को बीबीए-बीसीए के छात्रों ने एएस कॉलेज के साइंस ब्लॉक में जम […]

देवघर: सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय दुमका प्रशासन ने पीजी फाइनल एग्जामिनेशन 2013, एलएलबी सेमेस्टर-वन, टू व फोर्थ एग्जामिनेशन 2013 एवं बीबीए-बीसीए डिग्री-वन व डिग्री-टू 2014 की परीक्षा के लिए होम सेंटर नहीं बनाया है. होम सेंटर नहीं बनाये जाने के विरोध में बुधवार को बीबीए-बीसीए के छात्रों ने एएस कॉलेज के साइंस ब्लॉक में जम कर हंगामा किया. कॉलेज प्रशासन एवं कॉलेज प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की. हंगामा व नारेबाजी की वजह से कॉलेज कैंपस का कामकाज काफी देर तक बाधित रहा.

छात्र मुकुल रंजन, दीपक कुमार ठाकुर, संपत कुंडू, पिंकी कुमारी, मनीष, विकास ठाकुर आदि ने कहा कि परीक्षा के लिए जारी प्रवेश पत्र में एएस कॉलेज में होम सेंटर दिया गया है. लेकिन, कॉलेज प्रशासन का कहना है कि परीक्षा के लिए देवघर कॉलेज को केंद्र बनाया गया है. नये परीक्षा केंद्र से ग्रामीण क्षेत्रों एवं सुदूर गांवों के छात्र-छात्राओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. छात्रों का आरोप है कि हमलोगों का अबतक कोर्स पूरा नहीं हुआ है. जबरदस्ती परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है.

इससे छात्र-छात्रएं परेशान हैं कि आखिर परीक्षा में सवालों का जवाब कैसे देंगे. घटना की सूचना मिलने के बाद प्रिंसिपल साइंस ब्लॉक पहुंच कर छात्रों की समस्याओं को सुन कर छात्रों को शांत कराया. विरोध करने वाले छात्रों में मुकुल रंजन, विकास ठाकुर, रंजन सिंह, सुमित कुमार, अंकित केसरी, मनीष, रविकांत वर्मा, अभिषेक कुमार, तान्याश्री, श्रेया कुमारी, रेशमा कुमारी, पिंकी कुमारी, तुषार आनंद, पायल सिंह, नीरज कुमार, गौतम नारायण, सुमित, पायल सिंह, रूखसार, शबनम, प्रीति, दीक्षा, जूही, आनंद, दीपक कुमार ठाकुर, छोटू दूबे, कल्पना सिंह, सूरज सिंह, विकास कुमार, अभिषेक, सन्नी, विवेक, रेणु, रवि, दिवाकर, नेहा आदि शामिल थे.

‘बीबीए-बीसीए की परीक्षा 20 अगस्त से शुरू होगी. परीक्षा केंद्र निर्धारित करने का अधिकार विश्वविद्यालय प्रशासन के पास होता है. छात्रों की समस्या से विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत कराया जायेगा. स्नातक खंड-टू में दाखिला के पहले से ही कक्षाएं संचालित हा रही है.’

– प्रो गौरव गांगोपाध्याय

प्रिंसिपल, एएस कॉलेज

देवघर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें