14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर बंद आज से

जसीडीह पुलिस लाइन में दो छात्रओं से दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला केंद्रीय गृह मंत्री तक पहुंचने के बाद गरमा गया है. राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की. शुक्रवार को दिनभर जांच-पड़ताल का दौर चलता रहा. मुख्यालय के निर्देश पर वायरलेस डीआइजी सुबोध प्रसाद मामले की पड़ताल करने […]

जसीडीह पुलिस लाइन में दो छात्रओं से दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला केंद्रीय गृह मंत्री तक पहुंचने के बाद गरमा गया है. राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की. शुक्रवार को दिनभर जांच-पड़ताल का दौर चलता रहा. मुख्यालय के निर्देश पर वायरलेस डीआइजी सुबोध प्रसाद मामले की पड़ताल करने पहुंचे.

उन्होंने जांच की शुरुआत दोनों मृतका के घर से किया है. वहीं सीआइडी एसपी अखिलेश झा ने तीन घंटे तक घटना स्थल का मुआयना किया. वहीं सभी राजनीति दल इस मुद्दे को भुनाने में लगे हैं.

शुक्रवार को हेमंत सोरेन ने धरना देकर सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. वहीं सांसद निशिकांत दुबे में शनिवार से अनिश्चितकालीन देवघर बंद कराने की घोषणा की है. देर शाम राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार भी देवघर पहुंच चुके हैं.

देवघर: जसीडीह पुलिस लाइन में छात्रओं के साथ दुष्कर्म व हत्या मामले को लेकर संताल में लोगों का आक्रोश थम नहीं रहा है. मामले में दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार से अनिश्चितकाल के लिए देवघर बंद का आह्वान किया गया है. स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे ने बंद बुलाया है. बंद के दौरान सांसद डढवा नदी के पास धरना पर बैठ कर जसीडीह-देवघर मुख्य मार्ग को जाम करेंगे.

वहीं बंद को नागरिक मंच, चैंबर ऑफ कॉमर्स, अभाविप समेत अन्य संगठनों ने समर्थन किया है. सांसद निशिकांत दुबे ने शिक्षण संस्थानों से भी बंद में शामिल होने की अपील की है. बंद से दवा दुकानें, अस्पताल, एंबुलेंस सेवा, सिटी बस सेवा, ऑटो, रेल, एसटीडी और बीमार लोगों से संबंधित वाहनों को मुक्त रखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें