पाकुड़ में 65 फीसदी बांग्लादेशी, पूरे देश में एनआरसी लागू हो

देवघर : सोमवार को लोकसभा सत्र के दौरान गोड्डा से भाजपा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने पूरे देश में एनआरसी लागू करने की मांग रखी. डॉ दुबे ने कहा कि झारखंड गठन होने के बाद पाकुड़ में अल्पसंख्यकों की संख्या 35 से 36 फीसदी तक थी, लेकिन वर्तमान में अल्पसंख्यकों की संख्या बढ़कर 65 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 19, 2019 2:59 AM

देवघर : सोमवार को लोकसभा सत्र के दौरान गोड्डा से भाजपा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने पूरे देश में एनआरसी लागू करने की मांग रखी. डॉ दुबे ने कहा कि झारखंड गठन होने के बाद पाकुड़ में अल्पसंख्यकों की संख्या 35 से 36 फीसदी तक थी, लेकिन वर्तमान में अल्पसंख्यकों की संख्या बढ़कर 65 फीसदी हो गयी है. ये किसी सेक्ल्यूरिजम का सवाल नहीं है.

मैं हमेशा कहता हूं कि इसको हिंदू व मुस्लिम के दायरे में जोड़ने की आवश्यकता नहीं है. इस देश पर जितना हिंदू का अधिकार है, उतना मुस्लिम, सिख व ईसाई का भी. लेकिन जो लोग बाहर से आये हैं, वे बांग्लादेशी घुसपैठिये हैं. बांग्लादेश के लोग हैं. इस कारण से असम सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एनसीआर लागू किया.
एनआरसी में और भी बदलाव की जरूरत है. डॉ दुबे ने सरकार से आग्रह करते हुए कहा है कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में पूरे देश में एनआरसी लाूग करने की बात कही है. एनआरसी लागू नहीं होने से संताल परगना, झारखंड व बिहार के लोगों का रोजगार छीना जा रहा है. इसलिए पूरे देश में एनआरसी लागू होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version