जसीडीह: ओड़िसा से रेल मार्ग होकर एफसीआइ जसीडीह के लिए आया दूसरा चावल रैक (40 बोगी) को श्रवणी मेले को लेकर बना बैरियर से दिन में ट्रक पास करने की अनुमति नहीं मिलने पर वापस मधुपुर कर भेजा गया.
जसीडीह स्टेशन प्रबंधक जे पाठक ने बताया कि रविवार को ओड़िसा (महासमुद्र) से एक रैक (40 बोगी चावल बैग भरा) जसीडीह एफसीआइ के लिए पहुंचा था. लेकिन एफसीआइ जसीडीह प्रबंधक ने आवेदन देकर चावल रैक को मधुपुर भेजने के लिए लिखा है. उन्होंने कहा कि चावल रैक को दिन के दो बजे अनलोडिंग के लिए रेलवे साइडिंग में प्लेसमेंट कर दिया गया है.
लेकिन आवेदन मिलने के बाद से रैक को मधुपुर भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. श्री पाठक ने कहा कि जसीडीह से मधुपुर भेजने के लिए एफसीआइ से करीब 4.47 लाख रुपये बुकिंग चार्ज लिया जायेगा. साथ ही रेलवे साइडिंग में रैक प्लेसमेंट समय के नौ घंटे बाद डिटेंसन चार्ज भी लिया जायेगा. उधर एफसीआइ प्रबंधक ने बताया कि जिला प्रशासन के संबंधित पदाधिकारी से श्रवणी मेला को लेकर लगाये गये बैरियर से दिन में चावल ट्रक पास करने की अनुमति मांगी. लेकिन नहीं मिला तो ओड़िसा से आया चावल रैक को मधुपुर भेजा जा रहा है. इसके एक दिन पूर्व शनिवार को दुर्ग से जसीडीह एफसीआइ के लिए आया चावल रैक को धनबाद वापस भेजा जा चुका है.