देवघर: गुरुवार को बाबा मंदिर का पट अपने निर्धारित समय पर अहले सुबह 3:05 बजे खुलने के बाद सर्वप्रथम परंपरागत तरीके से पुरोहित परिवार की ओर से बाबा की 10 मिनट तक कांचा जल पूजा की गयी.
उसके उपरांत पुजारी मुरारी झा ने विधि पूर्वक बाबा की सरकारी पूजा करीब आधे घंटे बाद संपन्न किया. पूजा संपन्न होते ही सर्वप्रथम वीवीआइपी सदस्य भाजपा नेता रामेश्वर चौरसिया, झामुमो के केंद्रीय सचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने सपरिवर बाबा पर जलार्पण कर मंगल कामना की.
इसके अलावा दर्जनों की संख्या में मंदिर प्रबंधन बोर्ड के आजीवन सदस्यों को इस पूजा में शामिल होने का मौका मिला. इसके आधे घंटे बाद ए-टू पासधारियों को जलार्पण कराया गया. उसके साथ ही करीब चार बजे के बाद आम भक्तों के जलार्पण के लिए बाबा मंदिर का पट खोल दिया गया.