10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेवी मैन हत्याकांड में घर छोड़ फरार हैं आरोपित

देवघर: जसीडीह थाना क्षेत्र के शंकरी गांव में हुई नेवी मैन दिवाकर झा की हत्या मामले में सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हैं. सूत्रों के अनुसार इस मामले के नामजद आरोपित तो भागे ही हैं, वहीं गांव के कई अन्य लोग भी पुलिस के डर से अब तक फरार हैं. मामले में जसीडीह पुलिस ने […]

देवघर: जसीडीह थाना क्षेत्र के शंकरी गांव में हुई नेवी मैन दिवाकर झा की हत्या मामले में सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हैं. सूत्रों के अनुसार इस मामले के नामजद आरोपित तो भागे ही हैं, वहीं गांव के कई अन्य लोग भी पुलिस के डर से अब तक फरार हैं. मामले में जसीडीह पुलिस ने अब छापेमारी भी बंद कर दी है. कांड के अज्ञात आरोपितों की अब तक पहचान भी शुरू नहीं की गयी है.

कांड के आइओ ने बताया कि कई बार गांव पहुंच कर उनलोगों ने छापेमारी की लेकिन कोई आरोपित नहीं मिले. स्थिति ऐसी है कि आरोपितों के घरों में ताला बंद है. कोई सदस्य नहीं हैं. यह भी पता नहीं चल पा रहा है कि आरोपित कहां छिपे हैं.

अज्ञात आरोपितों के बारे में भी कुछ सुराग पुलिस को नहीं मिल रहा है. आसपास के लोग पुलिस को कुछ भी नहीं जानकारी दे रहे हैं. बताते चलें कि जमीन विवाद में शुक्रवार रात को पीट-पीट कर रिटायर्ड नेवी मैन दिवाकर झा की हत्या कर दी गयी थी. नगर थाना के बंपास टाउन, खोरादह निवासी सुनील कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में शंकरी निवासी मनु रवानी, राजू रवानी, निताई राम उर्फ निताई रवानी, श्याम रवानी, छोटू उर्फ संदीप रवानी, सरस्वती देवी, मनोज रवानी, प्रमोद रवानी, सगदाहा निवासी भैरव रवानी, बबुआ रवानी उर्फ बाबू राम व धनंजय वर्मा को नामजद और 35-40 अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. इस मामले में जसीडीह पुलिस ने दो नामजद आरोपितों धनंजय वर्मा उर्फ धनंजय रवानी और संदीप रवानी उर्फ छोटू रवानी को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था. साथ ही उनकी आइटेन कार (जेएच-15एफ 6930) को भी आरोपितों ने फूंक दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें