देवघर: जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में पूर्व अभिलेखागार पदाधिकारी मिथिलेश कुमार झा के बेल पिटीशन संख्या 637/13 की सुनवाई अब 12 जून को होगी. गुरुवार को इनके जमानत आवेदन पर सुनवाई हुई और मामले की विस्तृत जानकारी के लिए थाना से केस डायरी की मांग की.
साथ ही लोअर कोर्ट का अभिलेख भी मंगाने का आदेश दिया. केस डायरी व एलसीआर आने के बाद बहस सुनी जायेगी. इन्हें नगर थाना कांड संख्या 260/11 का आरोपित बना दिया गया है, जबकि इस मामले के ये ही सूचक थे.
सीजेएम की अदालत में इन्हें राहत नहीं दी गयी और मामले की गंभीरता को देखते हुए बेल पिटीशन रिजेक्ट कर दिया गया था. इसके बाद जिला जज के कोर्ट में जमानत की याचिका दाखिल की गयी. जिस पर 12 को सुनवाई होगी. इन पर करोड़ों रुपये मूल्य के कीमती दस्तावेज साजिश के तहत जिला अभिलेखागार से गायब करने का आरोप है.