मधुपुर: रेल राजकीय पुलिस को बुधवार रात रेलवे स्टेशन मैनेजर (पी) कृष्ण मुरारी जमुआर द्वारा पतरो नदी के समीप पोल संख्या 297/03 के रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति की लाश पड़े होने की सूचना मेमो काट कर दिया गया.
इसके बाद गुरुवार सुबह एक और लाश की सूचना का मेमो जीआरपी को दी गयी. मेमो में दूसरी लाश पड़े होने की बात पतरो नदी के ही पोल संख्या-296/28-30 पर बताया गया. मेमो मिलते ही जीआरपी के एएसआइ जेए कीरो घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों लाश को खोजनी शुरू कर दी. लेकिन, सिर्फ एक ही लाश पोल संख्या 296/28-30 के समीप बरामद हुआ. जबकि दूसरी लाश को जीआरपी के पदधिकारी घंटों तलाशते रहे, लेकिन लाश नहीं मिली.
एएसआइ श्री कीरो ने बताया कि ट्रैक पर दो लाश पड़े होने का मेमो रेल प्रशासन द्वारा मिलने के बाद अलग-अलग घटना स्थल पर खोजबीन की गयी, लेकिन पोल संख्या – 297/03 के समीप ट्रैक पर किसी व्यक्ति का लाश नहीं था. ऐसा प्रतीत होता है कि गलत सूचना के आधार पर अन्य लाश होने का मेमो काटा गया था.