देवघर : आर्म्स का भय दिखा कर ऑटो चालकों से रंगदारी वसूली के मामले में बस मालिक दिनेशानंद झा को नगर पुलिस ने शनिवार शाम में दबोच लिया. पुलिस ने दुखी साह लेन स्थित काली मंदिर के समीप अवैध बस पड़ाव से उसे गिरफ्तार किया.
सुबह से ही नगर पुलिस ने सादे लिवास में पुलिस कर्मियों को दुखी साह लेन व शिक्षा सभा चौक के समीप अस्थायी बस पड़ाव में निगरानी के लिये लगाया था. शाम में करीब छह बजे दिनेशानंद चालान का हिसाब लेने पहुंचा ही था कि पुलिस कर्मियों ने थाना प्रभारी एनडी राय को सूचना दी. सशस्त्र बलों के साथ थाना प्रभारी पहुंचे तो पुलिस की गाड़ी देख दिनेशानंद भागने लगा.
पुलिस ने उसे खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर नगर पुलिस ने दिनेशानंद को दो सप्ताह की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बताते चलें कि पुराना मीना बाजार फव्वारा चौक के समीप की घटना है. कई लोगों से जबरन रंगदारी वसूली की सूचना पर पुलिस पहुंची और दो लोगों को गिरफ्तार किया था. इस संबंध में थाना प्रभारी के बयान पर मामला दर्ज हुआ था.