देवघर: मधुपुर कॉलेज मधुपुर में स्नातक खंड-तीन की परीक्षा से कदाचार के आरोप में एक परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. केंद्राधीक्षक डॉ पशुपति राय ने बताया कि परीक्षा में कुल 90 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे.
चार परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित थे. इससे पहले सोमवार को कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थी निष्कासित किये गये थे. परीक्षा के सफल संचालन में कॉलेज के शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों की भूमिका सराहनीय रही.
इधर एएस कॉलेज में कॉमर्स एवं हिस्ट्री की परीक्षा में 26 परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे. तीन परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित थे. केंद्राधीक्षक डॉ सीताराम सिंह ने दावा किया है कि स्नातक खंड-तीन की परीक्षा कदाचारमुक्त शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई.
इधर रमा देवी बाजला महिला कॉलेज में भी शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संचालित हो रही है. परीक्षा का प्रोपर मॉनिटरिंग के लिए सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय दुमका के कुलपति डॉ कमर अहसन ने मंगलवार को देवघर के विभिन्न कॉलेजों का निरीक्षण किया. परीक्षा व्यवस्था को देख कुलपति ने केंद्राधीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिये.