श्रावणी मेले से श्रेष्ठ भारत की कल्पना होगी साकार

बासुकीनाथ : बासुकीनाथ में श्रावणी मेला का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि श्रावणी मेला के जरिये श्रेष्ठ भारत की कल्पना साकार हो सकती है. राष्ट्र विरोधी शक्तियों से निबटना होगा. कृषि आशीर्वाद योजना को लेकर किसानों के बीच गलत प्रचार करनेवाले को जेल भेजना होगा. उन्होंने ओलचिकी भाषा के शिक्षकों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 18, 2019 4:32 AM

बासुकीनाथ : बासुकीनाथ में श्रावणी मेला का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि श्रावणी मेला के जरिये श्रेष्ठ भारत की कल्पना साकार हो सकती है. राष्ट्र विरोधी शक्तियों से निबटना होगा. कृषि आशीर्वाद योजना को लेकर किसानों के बीच गलत प्रचार करनेवाले को जेल भेजना होगा.

उन्होंने ओलचिकी भाषा के शिक्षकों की नियुक्ति दो सप्ताह में करने की बात कही. सीएम ने कहा : बासुकीनाथ शिवगंगा का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. तारापीठ, मलुटी, बासुकीनाथ एवं देवघर को विकसित कर यहां पर्यटन को बढ़ावा दिया जायेगा. झारखंड तेजी से विकास की ओर अग्रसर है.

राज्य को नई ऊंचाई पर ले जाना सरकार का लक्ष्य है. इसके साथ ही सीएम ने 40 करोड़ 56 लाख 52 हजार की योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति बांटी गयी. मुख्यमंत्री ने बासुकी भोग प्रसाद की लांचिंग भी की.

Next Article

Exit mobile version