देवघर: जटाही मोड़ पर श्रावणी मेला के मद्देनजर चल रही वाहन चेकिंग अभियान के दौरान ऑटो से आ रहा एक युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा. उक्त युवक की पहचान जलसार रोड निवासी चंदन कुमार केसरी के रुप में की गयी.
पुलिस ने उसके कमर में रखे एक लोडेड देशी कट्टा भी बरामद किया है. इस संबंध में थाना प्रभारी एनडी राय के बयान पर चंदन के खिलाफ नगर थाना कांड संख्या 414/14 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिक्र है कि नगर पुलिस ने जटाही मोड़ पर वाहन चेकिंग अभियान चला रखी थी.
इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि मोटरसाइकिल चोरी का एक आरोपित सुनील दास का साथी एक ऑटो पर सवार होकर आ रहा है. पुलिस ने मुस्तैदी बढ़ा दी. इसी दौरान देखा कि एक युवक ऑटो से उतर कर पुलिस को देख कर भाग रहा है. भागते हुए युवक को पीछा कर पकड़ लिया. उसके कमर से तलाशी में एक लोडेड कट्टा पाया गया. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि जब्त पिस्तौल-गोली अवैध है. उसका कोई कागजात वह नहीं दिखा सका. इस संबंध में चंदन के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.