सहकारिता के जरिये दूर होगा आर्थिक पिछड़ापन: चेयरमैन

देवघर : दी नेशनल क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, देवघर का चौथा स्थापना दिवस सेंट्रल प्लॉजा में मनायी गयी. स्थापना दिवस का उदघाटन झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन अभयकांत प्रसाद व नेशनल को-ऑपरेटिव सोसाइटी के चेयरमैन विमल कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान नेशनल को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी व एक्सिस बैंक के पाटर्नशिप का […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 26, 2019 2:50 AM

देवघर : दी नेशनल क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, देवघर का चौथा स्थापना दिवस सेंट्रल प्लॉजा में मनायी गयी. स्थापना दिवस का उदघाटन झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन अभयकांत प्रसाद व नेशनल को-ऑपरेटिव सोसाइटी के चेयरमैन विमल कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान नेशनल को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी व एक्सिस बैंक के पाटर्नशिप का आइएफसी कोड समेत टॉ फ्री नंबर को भी जारी किया गया.

मुख्य अतिथि अभयकांत प्रसाद ने कहा कि सहकारिता एक आंदोलन है, इसके जरिये गांव के दबे-कुचले समाज को आगे बढ़ा सकते हैं. सहकारिता से आर्थिक पिछड़ापन दूर होगा. सहकारिता एक समूह बनाकर एक-दूसरे को मदद करना का बेहतर मार्ग है. सोसाइटी ने सहकारिता व वित्तीय के क्षेत्र में काफी बेहतर कार्य किया है.
अधिक से अधिक लोगों को इस सोसाइटी से जुड़ना चाहिए. सोसाइटी के चेयरमैन विमल कुमार ने कहा कि इस सोसाइटी में पांच हजार से ज्यादा सदस्य हैं. सभी को आवश्यकतानुसार छोटे-छोटे रकम जमा कर बड़ी पूंजी निर्माण सहायता करती है. सदस्यों के बीच छोटे-छोटे ऋण योजना चलाकर उन्हें व्यवसाय की ओर अग्रसर करती है. निदेशक संजीव कुमार ने सभी सदस्यों से सकारात्मक सोच के साथ काम करने का आग्रह किया.
निदेशक रामरेख यादव ने कहा कि सोसाइटी के सदस्य पूरी टीम भावना के साथ काम कर ही है1 इस मौके पर रामेश यादव, सुबोध कुमार, शिव कुमार चौधरी, बालमुकुंद यादव, विक्रम जयकिशोर, श्वेता सोनी, अमित आनंद, अमलेश कुमार, राजीव कुमार, राजीव, शेखर, अर्जुन यादव, सोनू चौधरी, सुरेश मुरमू, दिलीप झा, अजयकांत ठाकुर, नीरज कुमार, रुबी राज आदि थे.

Next Article

Exit mobile version