आपत्ति करने पर जेएएसआइ ने वार्ड सदस्य को जड़ा थप्पड़, हुआ हंगामा

सारठ बाजार : मतदान कार्यों के लिए पानी पंचायत समिति के पास से जेनेरेटर लेने गयी पुलिस को वार्ड सदस्य की आपत्ति नगवार गुजरी और एक पुलिस अधिकारी ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. इससे ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा व पुलिस का विरोध करते हुए खूब हंगामा किया. ग्रामीणों का आक्रोश देख पुलिस बिना जेनेरेटर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 13, 2019 7:20 AM

सारठ बाजार : मतदान कार्यों के लिए पानी पंचायत समिति के पास से जेनेरेटर लेने गयी पुलिस को वार्ड सदस्य की आपत्ति नगवार गुजरी और एक पुलिस अधिकारी ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. इससे ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा व पुलिस का विरोध करते हुए खूब हंगामा किया. ग्रामीणों का आक्रोश देख पुलिस बिना जेनेरेटर लिये बैरंग लौट गयी. दरअसल निर्वाचन कार्य के लिए जेनेरेटर की आवश्यकता है. जेनेरेटर लाने के लिए रविवार को 11 बजे बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा ने पानी पंचायत के अध्यक्ष सचिव से जेनेरेटर की मांग की.

उस दौरान जेनेरेटर देने पर राजी हो गये. बीडीओ के निर्देश के बाद थाना प्रभारी विमल कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, श्रीनारायण सिंह जेनेरेटर लेने गाड़ी के साथ गोपीबांध पहुंची. जेनेरेटर मांगे जाने पर वार्ड सदस्य राजेश कुमार महतो ने कहा कि वे भी पानी पंचायत समिति के सदस्य हैं व एक बार राय ले लेते हैं. इसी पर पुलिस व ग्रामीणों के बीच कहासुनी हो गयी.
कहासुनी के दौरान थाना के जेएसआइ अजय कुमार सिंह ने वार्ड सदस्य को थप्पड़ जड़ दिया. थप्पड़ जड़ने के बाद ग्रामीणों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया व विरोध जताने लगे. जिसके बाद पुलिस गांव से लौट गयी. पुलिस द्वारा ग्रामीणों को धमकाने का एक वीडियो भी वायरल होने लगा. वार्ड सदस्य ने कहा कि आपत्ति जताने पर उन्हें पुलिस ने थप्पड़ मारा.

Next Article

Exit mobile version