500 पेंशन योजनाएं अटकी

देवघर : सामाजिक सुरक्षा के तहत देवघर अनुमंडल के पांच प्रखंडों के वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांग पेंशन योजना के लाभुकों का आवेदन पिछले छह माह से लंबित है. अंचलों से पेंशन योजना का आवेदन अनुमंडल कार्यालय व सामाजिक सुरक्षा कोषांग कार्यालय को भेज दिया गया है, लेकिन विभाग की लेटलतीफी की वजह से 500 पेंशन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 3, 2019 6:03 AM

देवघर : सामाजिक सुरक्षा के तहत देवघर अनुमंडल के पांच प्रखंडों के वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांग पेंशन योजना के लाभुकों का आवेदन पिछले छह माह से लंबित है. अंचलों से पेंशन योजना का आवेदन अनुमंडल कार्यालय व सामाजिक सुरक्षा कोषांग कार्यालय को भेज दिया गया है, लेकिन विभाग की लेटलतीफी की वजह से 500 पेंशन की स्वीकृति अब तक नहीं मिली है.

स्वीकृति नहीं दिये जाने कारण पेंशन योजना का आवेदन ऑनलाइन नहीं हो पा रहा है. कार्यालय के कर्मी विभिन्न दस्तावेजों का अडंगा लगाकर आवदेक व मुखिया को वापस लौट देते हैं. अब आचार संहिता में फाइलें लटकी हुई है. पेंशन योजना में अधिकांश विधवा का आवेदन पड़ा हुआ है. कई ऐसे दिव्यांग व विधवा हैं, जो बिल्कुल असहाय है. इन आवेदकों का आवेदन ग्रामसभा से भी पारित हो चुका है.

Next Article

Exit mobile version