जसीडीह: जसीडीह-चकाई मुख्य मार्ग स्थित राजधानी होटल के समीप सोमवार की रात एक ऑटो चालक द्वारा उसके ऑटे में सवार मनोज गोस्वामी के साथ मारपीट कर नकदी सहित हजारों रुपये के सामान की छीनतई करने का मामला सामने आया है.
घटना की सूचना यात्री श्री गोस्वामी ने जसीडीह थाने को दी है. इसके बाद घटनास्थल की छानबीन कर जसीडीह पुलिस ने यात्री को जमुई के चंद्रमनडीह थाना भेज दिया. जसीडीह थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि सात जुलाई की रात मनोज गोस्वामी नामक यात्री जसीडीह स्टेशन में ऑटो (जेएच-15एच/8453) रिजर्व कर चंद्रमनडीह थाना क्षेत्र के सगदनीडीह गांव जा रहा था. इसी दौरान चंद्रमनडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत राजधानी होटल के आगे ऑटो चालक मुख्तार ने ऑटो पर साथ ले गये एक साथी के साथ मिलकर यात्री श्री गोस्वामी के साथ मारपीट कर उसके पास से आठ हजार रुपये, मोबाइल और करीब तीन हजार के कपड़ा की छीनतई कर ली.
इतना ही नहीं यात्री को नीचे उतार कर ऑटो लेकर फरार हो गया. उन्होंने कहा कि मनोज गोस्वामी द्वारा रात में ही घटना की सूचना जसीडीह थाने को दिये जाने पर ऑटो का नंबर और चालक के नाम-पता की छानबीन कर ली गयी. लेकिन चालक फरार मिला. घटना स्थल चंद्रमनडीह थाना क्षेत्र होने के कारण यात्री को वहां भेज दिया गया. साथ ही उन्होंने भी चंद्रमनडीह थानाध्यक्ष अजीत कुमार से संपर्क कर छीनतई घटना से अवगत करा दिये.