फागुन उत्सव : झांकी के साथ निकली निशान यात्रा

मधुपुर : श्री श्याम फागुन महोत्सव के उपलक्ष्य पर रविवार को रामयश रोड स्थित राम मंदिर प्रांगण से श्री श्याम प्रभु खाटु वाले की निशान यात्रा धूमधाम के साथ निकाली गयी. निशान यात्रा श्री श्याम सेवा ट्रस्ट व श्याम सेवक कल्याण संघ के संयुक्त तत्वावधान में निकली. सबसे पहले मंदिर में निशानों की विधिवत पूजा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 18, 2019 6:23 AM
मधुपुर : श्री श्याम फागुन महोत्सव के उपलक्ष्य पर रविवार को रामयश रोड स्थित राम मंदिर प्रांगण से श्री श्याम प्रभु खाटु वाले की निशान यात्रा धूमधाम के साथ निकाली गयी. निशान यात्रा श्री श्याम सेवा ट्रस्ट व श्याम सेवक कल्याण संघ के संयुक्त तत्वावधान में निकली.
सबसे पहले मंदिर में निशानों की विधिवत पूजा अर्चना कीगयी. निशान यात्रा में राधा-कृष्ण व शिव-पार्वती की झांकी में शामिल था. जिससे यात्रा और आकर्षक व भव्य लग रहा था. जगह जगह निशान यात्रा में शामिल कलाकारों ने मयूरी नृत्य प्रस्तुत कर निशान यात्रा को पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया.
आकर्षक व पारंपरिक परिधानों में मारवाड़ी समाज के महिलाएं, पुरुष व बच्चे अपने-अपने हाथों में रंग-बिरंगे श्री श्याम की निशान लेकर शहर के पंचमंदिर रोड, भगत सिंह चौक,रामयश रोड, कुंडु बंगला, भेडवा रोड, सीताराम डालमिया पथ, गांधी चौक, हटिया रोड आदि मार्गो का भ्रमण किया. निशान यात्रा में शामिल भक्तो को जगह जगह स्वागत किया गया.
निशान यात्रा में शामिल भक्तों के लिए जगह-जगह स्टॉल लगा कर मिठाई, टॉफी, शरबत व पेयजल आदि दिये गये. नगर भ्रमण के बाद निशान यात्रा का समापन कुंडु बंगला स्थित श्याम मंदिर व पंचमंदिर स्थित श्री श्याम मंदिर में हुआ.
जहां भक्तों ने निशान को अर्पित किया. लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. संध्या में मंदिर प्रांगण में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. इसके अलावे ड्रॉ के माध्यम से निशान अर्पण करने वालों में से 15 लोगों को चांदी सिक्का दिया गया.
इस अवसर पर अरुण गुटगुटिया, श्याम सुंदर अग्रवाल, रंजीत डालमिया, बालमुकुंद बथवाल, कन्हैया लाल कन्नू, पुरूषोत्तम बथवाल, संजय अग्रवाल, अमन लच्छीरामका, पवन डालमिया, संजय गुटगुटिया, संजय मोदी,विवेक बथवाल, संजय डालमिया, रवि अग्रवाल, किशन बथवाल, श्रवण अग्रवाल, राधे अग्रवाल, पप्पु मारोदिया, मनोज डालमिया, अनिल टिबड़ेवाल, संजय कलबलिया, राजेश कलबलिया, अशोक टिबडेवाल, राजेश कनोरिया, राजेश मोदी आदि थे.

Next Article

Exit mobile version