देवघर: सरदार पंडा लेन स्थित साईं होटल में एक पश्चिम बंगाल की महिला को स्थानीय लोगों की सहायता से दबोचा गया. उक्त महिला के पास से चोरी के कुछ सामान भी बरामद हुआ है. होटल वाले ने आरोपित महिला को नगर थाना के हवाले कर दिया. इस संबंध में बंपास टाउन निवासी होटल मैनेजर दिलीप भदानी के बयान पर आरोपित महिला वर्धमान जिले के उखड़ा निवासी छाया पासी के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
जिक्र है कि 29 मई को दरभंगा निवासी सरोज कुमार ने उक्त होटल का कमरा नंबर 110, 111, 116, 213 व 214 बुक किया था. सरोज का दो मोबाइल नकद पांच हजार रुपया व एक सोने की टॉप चोरी हो गयी थी. बाद में सीसीटीवी कैमरा में महिला को कमरे से सामान चोरी करते देखा गया. उक्त महिला मांगलवार अहले सुबह होटल में पहुंची तो हुलिया सीसीटीवी कैमरा से मिल रहा था.
इसी आधार पर उसे पकड़ कर थाने के हवाले किया गया. पूछताछ के बाद पुलिस के सामने जुर्म कबूल किया. उसकी निशानदेही पर कबूतर धर्मशाला के कमरा नंबर 105 में छापेमारी की गयी. वहां से कुछ नकदी रुपया सहित ज्वेलरी जैसा सामान बरामद हुआ है. पुलिस के सामने आरोपित महिला ने कहा यहां वह सत्संग आश्रम का श्रद्धालु बन कर रहती थी. पुलिस ने आरोपित छाया पासी को कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.