देवघर : घोरमारा में पेड़ा दुकानदार ने सिऊड़ी के पर्यटकों काे पीटा, महिला समेत चार घायल

गाड़ी का शीशा तोड़ा, बस को बनाया बंधकदुकानदार हिरासत में देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा बाजार में पेड़ा नहीं लेने पर पेड़ा दुकानदार ने पश्चिम बंगाल के सिऊड़ी के पर्यटकों के साथ मारपीट कर दी. इस दौरान महिला समेत चार पर्यटक घायल हो गये. पुलिस के अनुसार शाम में पर्यटकों की बस घोरमारा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 6, 2019 9:51 AM
गाड़ी का शीशा तोड़ा, बस को बनाया बंधकदुकानदार हिरासत में
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा बाजार में पेड़ा नहीं लेने पर पेड़ा दुकानदार ने पश्चिम बंगाल के सिऊड़ी के पर्यटकों के साथ मारपीट कर दी.
इस दौरान महिला समेत चार पर्यटक घायल हो गये. पुलिस के अनुसार शाम में पर्यटकों की बस घोरमारा बाजार में जैसे रुकी तभी शिव सागर पेड़ा भंडार के दुकानदार अर्जुन मंडल पर्यटकों को बुलाने लगे, पर्यटक जब नहीं आये तो गाली-गलौच शुरू कर दी. इसमें विवाद हो गया, तभी अर्जुन समेत उसके घर की महिलाओं ने पर्यटकों को घेरकर पीटना शुरू कर दिया. अर्जुन ने पेड़ा बनाने वाले झंझरा से पर्यटकों पर हमला कर दिया. कई पर्यटकों के सिर पर चोट आयी. पर्यटकों में अफरा-तफरी की स्थिति हो गयी , छोटे-छोटे बच्चे को लेकर पर्यटक डर से बस में घुसकर दरवाजा बंद कर दिया.
इसके बाद दुकानदार व परिजनों ने बस को ही बंधक बना लिया व गाड़ी के आगे का शीशा डंडे व पत्थर से मारकर तोड़ दिया. पर्यटक डर से चिल्ला रहे थे, इसकी सूचना मिलने पर मोहनपुर थाना दीपक कुमार पहुंचे व पर्यटकों को सुरक्षित घोरमारा बाजार से बाहर निकालकर दूसरी गाड़ी से देवघर भेज दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुकानदार अर्जुन मंडल को हिरासत में लेकर थाने लायी. घायलों में सिऊड़ी के सोमनाथ चटर्जी, मीनाक्षी राय, जितु ठाकुर, संजीत घोष है.
घोरमारा के पेड़ा दुकानदार अर्जुन मंडल व उनके परिजनों ने पेड़ा नहीं लेने पर सिऊड़ी के पर्यटकों के साथ मारपीट की है. पर्यटक घायल भी हुए हैं. पुलिस अर्जुन को थाना ले आयी है. इस मामले में कड़ी कार्रवाई होगी. त्रिकुट पहाड़ समेत घोरमारा के पेड़ा दुकानदार से स्पष्ट कहा जाता है कि पर्यटकों के साथ ऐसा दुर्व्यवहार करते हैं तो सख्त कार्रवाई होगी. पर्यटक अतिथि हैं, इनकी सुरक्षा अहम है.
– दीपक कुमार, थाना प्रभारी, मोहनपुर

Next Article

Exit mobile version