देवघर: चप्पल में छिपाकर जेल ले जा रहा था मोबाइल फोन, दोनों मोबाइल को पुलिस ने किया जब्‍त

सेंट्रल जेल के बंदी रंधीर को देनेवाला था दोनों मोबाइल भरा चप्पल काराधीक्षक ने बंदी रंधीर के साला समेत ललन को किया पुलिस के हवाले नगर थाने में एफआइआर दर्ज करने के लिए काराधीक्षक ने दी शिकायत देवघर: फिल्मी स्टाइल में नयी चप्पल को काटकर दोनों पैर के अंदर दो मोबाइल व चार्जर कनेक्टर छिपाकर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 11, 2018 4:37 AM
  • सेंट्रल जेल के बंदी रंधीर को देनेवाला था दोनों मोबाइल भरा चप्पल
  • काराधीक्षक ने बंदी रंधीर के साला समेत ललन को किया पुलिस के हवाले
  • नगर थाने में एफआइआर दर्ज करने के लिए काराधीक्षक ने दी शिकायत
देवघर: फिल्मी स्टाइल में नयी चप्पल को काटकर दोनों पैर के अंदर दो मोबाइल व चार्जर कनेक्टर छिपाकर बंदी को पहुंचाने जा रहे दो मुलाकातियों को सेंट्रल जेल गेट पर सुरक्षाकर्मियों ने दबोच लिया. बरामद मोबाइल व चप्पल के साथ दबोचे गये दोनों मुलाकातियों को सेंट्रल जेल अधीक्षक कुमार चंद्रशेखर द्वारा नगर थाने में भेज दिया गया.
इस संबंध में जेल अधीक्षक ने एफआइआर दर्ज करने के लिए एक शिकायत भी दी है. जिक्र है कि विचाराधीन बंदी रंधीर यादव से मुलाकात करने मधुपुर थाना क्षेत्र के जमुनियां बांक निवासी उसके साला गणेश यादव व सारवां थाना क्षेत्र के बनियांडीह निवासी ललन कुमार सिंह सेंट्रल जेल गेट पर पहुंचा. ललन ने अपने पैर में पहन रखे नये चप्पल का नीचला हिस्सा काटकर दोनों के अंदर एक-एक मोबाइल डाल रखा था.
चप्पल की ऊंचाई अधिक होने पर शंका हुई. उसके पैर से चप्पल खुलवाकर जांच की गयी. इसमें दोनों चप्पलों के सोल के अंदर से एक-एक मोबाइल व एक-एक चार्जर कनेक्टर का कटा हुआ हिस्सा बरामद हुआ है.
जेल अधीक्षक के अनुसार कैदी रंधीर डकैती मामले में विचाराधीन बंदी है. ललन भी चार दिसंबर को ही जमानत पर जेल से निकला था. वह भी एक लूटकांड में ही जेल में था. जेल गेट के भीतरी फाटक पर पुलिसकर्मी सोनू उरांव ने उसे पकड़ा है. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस इन दोनों से पूछताछ में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version