गोड्डा: महगामा थाना क्षेत्र के बसुआ चौक में सोमवार को पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. इसमें जब्त सैकड़ों पैकेट गुटखा को जला दिया गया. इस अभियान को नेतृत्व थाना प्रभारी नरेश सिन्हा ने किया.
इस दौरन बसुआ चौक के पास स्थित 12 चाय-पान की दुकानों में छापेमारी की गयी. इसमें सैकड़ों पैकेट गुटखा जब्त किया गया. पुलिस ने बताया कि महगामा बाजार व आसपास गुटखा की बिक्री होने की सूचना मिली थी.
इसी सूचना के अधार पर यह कार्रवाई की गयी. एएसआइ ललन सिंह ने बताया कि जिन दुकानदारों के दुकानों से गुटखा मिला है उन्हें हिदायत दी गयी है कि दुबारा गुटखा मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.