गैरसरकारी कमेटी करेगी सेंट्रल जेल की निगरानी

देवघर : झारखंड सरकार के गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से देवघर सेंट्रल जेल पर निगरानी रखने के लिए एक गैर सरकारी कमेटी गठित की गयी है. उक्त कमेटी में दो महिला सहित देवघर के छह लोगों को शामिल किया गया है, जो लोग सामाजिक सारोकार से ताल्लुकात रखते हैं. इस कमिटी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 21, 2018 8:31 AM
देवघर : झारखंड सरकार के गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से देवघर सेंट्रल जेल पर निगरानी रखने के लिए एक गैर सरकारी कमेटी गठित की गयी है. उक्त कमेटी में दो महिला सहित देवघर के छह लोगों को शामिल किया गया है, जो लोग सामाजिक सारोकार से ताल्लुकात रखते हैं. इस कमिटी का कार्यकाल दो वर्षों का निर्धारित किया गया है.
कमेटी में कास्टर टाउन बिहारी लाल चक्रवर्ती रोड निवासी सुभाष चंद्र नायक सहित जसीडीह थाना क्षेत्र के धर्मपुर सिमरिया रोड निवासी कौशिक वाजपेयी, साकेत विहार आंबेडकर चौक बरमसिया मुहल्ला निवासी किशोर चंद्र मिश्र, शीतल मल्लिक रोड बिलासी टाउन निवासी संजय उपाध्याय, स्टेशन रोड निवासी शोभा ड्रोलिया व बीएड कॉलेज के निकट विलियम्स टाउन निवासी कल्पना ब्रह्मचारी को सदस्य बनाया गया है. सरकार के संयुक्त सचिव रविशंकर वर्मा द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर जेल आइजी, संताल परगना आयुक्त, देवघर के डीसी, एसपी, सेंट्रल जेल अधीक्षक व सभी सदस्यों को सूचित कर दिया गया है. समय-समय पर उक्त कमेटी कारा पहुंचकर निगरानी करेगी.

Next Article

Exit mobile version