मुजफ्फरपुर: बियाडा में उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को इस साल भी जल जमाव से नुकसान उठाना पड़ेगा. पिछले तीन दिनों की बारिश में ही यहां के निचले इलाकों में पानी भर गया है. इससे उद्यमियों को लगने लगा है कि इस साल भी बारिश में उन्हें जल जमाव से निजात नहीं मिलेगी.
जल जमाव से निजात दिलाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर अब तक कोई उपाय नहीं किये गये हैं. औद्योगिक क्षेत्र में बनाये गये नालों की सफाई अब तक शुरू नहीं की गयी है. जल निकासी के नये नाले के निर्माण की पहल भी बियाडा की ओर से नहीं की गयी है. औद्योगिक क्षेत्र के नालों में मिट्टी व कचरा जमा हो गया है.
इधर, उद्यमियों ने बियाडा के कार्यकारी निदेशक अखलानंद को एक बार फिर बरसात से पहले नाला निर्माण व सफाई कराने को कहा है. उद्यमियों ने निदेशक से यह भी कहा है कि पिछले वर्ष जल जमाव के कारण करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा था. इसके बाद जलजमाव से जल्द निजात दिलाने का आश्वासन दिया गया था.