देवघरः प्रभाती कोठी करनीबाग निवासी श्यामल कुमार चौधरी ने झांसा देकर एटीएम बदलने व 50 हजार रुपये उड़ाने की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी है. मामले में अज्ञात दो युवकों को आरोपित बनाया है.
आरोपित युवकों में से एक ने काला टी-शर्ट व दूसरे ने सफेद चेक सर्ट पहना था. प्राथमिकी में जिक्र है कि शनिवार शाम 6:10 बजे वे मंदिर मोड़ के एसबीआइ एटीएम में पैसे की निकासी करने पहुंचे थे. पहले से दोनों आरोपित वहीं खड़ा था. एटीएम के अंदर पहुंच कर श्री चौधरी ने 6:12 में रुपये निकासी के लिए ट्राय किया. वे असफल हो गये. इस दौरान उक्त दोनों युवक अंदर आ गये.
उन्हें मदद करने के बहाने झांसा देकर आरोपितों ने सफाई से एटीएम कार्ड बदल लिया. उससे पैसे की निकासी नहीं हुई तो वे निकल कर चल दिये. इसी बीच उनके मोबाइल में लगातार तीन मैसेज मिला. शाम के 6:17, 6:18 व 6:56 बजे उनके एटीएम कार्ड से क्रमश: 10 हजार, 20 हजार व 20 हजार रुपये निकासी करने का मैसेज था. इस संबंध में श्री चौधरी के बयान पर नगर थाना कांड संख्या 282/14 भादवि की धारा 379 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
24 घंटे बाद भी नहीं मिला पुलिस को सुराग :
घटना के 24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका है. पुलिस ने एटीएम के फुटेज की जांच की है. उन दोनों की पहचान करने में पुलिस जुटी है.
जिले में है गैंग सक्रिय
झांसा देकर एटीएम बदल कर रुपया उड़ाने वाला गैंग इन दिनों जिले में सक्रिय है. नगर में घटना की प्राथमिकी भी दर्ज नहीं हुई थी कि मधुपुर का मामला सामने आया. पुलिस को कुछ समझ में आया भी नहीं था कि दोनों अनुमंडल में इस गिरोह के सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज करा दी.