मधुपुरः रेलवे स्टेशन परिसर स्थित एसबीआइ के एटीएम से पैसे निकासी करने गये युवक बिरेंद्र मंडल को चकमा देकर एक अज्ञात युवक ने उनका एटीएम बदल लिया और चंद मिनट बाद ही बिरेंद्र के एटीएम से 19,500 रुपये की निकासी कर ली. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के खमरबाद निवासी बिरेंद्र मंडल स्टेशन परिसर पहुंचकर एटीएम से पांच सौ रुपये की निकासी की.
इस दौरान एटीएम वहीं रख कर वह पैसे गिनते हुए परची का इंतजार कर रहा था. इसी क्रम में पूर्व से ही एटीएम में ताक-झांक कर रहे अज्ञात युवक ने उसका एटीएम बदल कर भाग निकला. जब एटीएम पर बिरेंद्र की नजर पड़ी तो उन्होंने उक्त युवक का पीछा किया. लेकिन वह भागने में कामयाब रहा. इसके महज पांच मिनट बाद ही नीमतल्ला रोड स्थित एसबीआइ एटीएम से 19,500 रुपये की फर्जी ढंग से निकासी होने का मैसेज बिरेंद्र के मोबाइल पर आया. मोबाइल पर पैसे निकासी की सूचना मिलते ही वह भागे-भागे निमतल्ला एटीएम आया और युवक को पकड़ने का भी प्रयास किया. लेकिन यहां से वह चकमा देकर भाग निकला. जानकारी के अनुसार, बैंक खाता में शेष राशि 19,500 रुपये ही था, जो ठग ने निकाल लिया.
दो दिन बाद भी दर्ज नहीं हुई प्राथमिकी
घटना के दो दिन बाद भी एटीएम कार्ड चोरी व पैसे निकासी का मामला दर्ज नहीं हो पाया है. भुक्तभोगी घटना के बाद जीआरपी थाना गया, जहां पुलिस ने उसे पैसे निकासी की घटना स्थल बाजार क्षेत्र होने के बात कह कर लौटा दिया. मामले को लेकर जब बिरेंद्र बाजार थाना आया तो पुलिस ने कहा कि एटीएम कार्ड की चोरी रेल थाना क्षेत्र से हुई है, इसलिए मामला वहीं दर्ज होगा. शनिवार व रविवार दोनों दिनों में युवक ने दर्जनों बार दोनों थाना का चक्कर लगाया. लेकिन अब तक मामला दर्ज नहीं हो पाया है. बताया जाता है कि युवक काफी गरीब परिवार से आता है और मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करता है.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने कहा कि एटीएम कार्ड की चोरी रेल परिक्षेत्र से हुई है. इसलिए प्राथमिकी जीआरपी में ही दर्ज होगी. अनुसंधान में सभी बात सामने आयेगा.
क्या कहते है जीआरपी अधिकारी
जीआरपी के जेपी यादव ने कहा कि पैसे की निकासी बाजार क्षेत्र से हुई है. यह मामला रेल थाना क्षेत्र का नहीं हैं.