देवघर: बम बम बाबा पथ में जिला प्रशासन व नगर निगम का अपना-अपना नियम लागू होता है. यह काफी महत्वपूर्ण सड़क है. यह बाइपास रोड को सीधे बाबा मंदिर भाया शिवगंगा से जोड़ती है. ऐसे में एक सड़क में दो नियम से सब कोई आश्चर्यचकित हैं.
जिला प्रशासन की ओर से यातायात को देखते हुए नो इंट्री जोन घोषित किया गया है. ताकि लोग आराम से आवागमन कर सके. इसके लिए मातृमंदिर बालिका उच्च विद्यालय के पास जिला प्रशासन की ओर से बैरियर भी लगाया गया है. प्रवेश करने पर फाइन लेने की व्यवस्था की गयी है. वहीं दूसरी ओर नगर निगम की ओर से प्रवेश को वैध बताते हुए निर्धारित शुल्क लेकर रसीद दी जा रही है.
जिला प्रशासन की ओर से नो इंट्री जोन में प्रवेश के लिए दोषी मानते हुए पुलिस बल फाइन वसूलते हैं. इससे वाहन चालक परेशान हो रहे हैं. उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कौन सही ले रहा है और कौन गलत ले रहा है. दोनों ओर से आर्थिक क्षति बाबाधाम आये श्रद्धालुओं को उठानी पड़ रही है. इससे बाबाधाम की छवि खराब हो रही है. बुद्ध पूर्णिमा पर बम बम बाबा पथ दिनभर जाम से जूझता रहा. राहगीरों को सौ मीटर तय करने के लिए एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा. यहां गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. तीन पहिया तो दूर, साइकिल तक पार करना मुश्किल हो रहा था. इससे बुजुर्ग व महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बावजूद यातायात नियम का पालन करानेवाला कोई नहीं था.