देवघर: 14 मई को सरकारी अवकाश होने के कारण सभी सरकारी व बैंक शाखाएं बंद रही. इस कारण दिल्ली में बैंक के एटीएम काउंटर से राशि निकासी करने वाले शख्स का फुटेज निकल नहीं सका. इस कारण देवघर पुलिस दिल्ली में ही कैंप की हुई है.
ज्ञात हो नगर थानांतर्गत सलौनाटांड़ निवासी लापता कार्यपालक दंडाधिकारी दिलीप कुमार महथा की खोज में नगर पुलिस की एक टीम दिल्ली में डेरा डाले हुई है. उक्त जानकारी एसडीपीओ अनिमेष नैथानी ने दी. टीम नगर थाने के एएसआइ अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में वहां कैंप कर रही है.
उनके साथ लापता कार्यपालक दंडाधिकारी के परिजन भी हैं. परिजनों ने मंगलवार को पुलिस को बताया था कि दोपहर के समय श्री महथा के बैंक खाते से एटीएम के जरिये 10 हजार रुपये की निकासी हुई है. उक्त निकासी उत्तराखंड राज्य के एक एटीएम काउंटर से हुई है. पुलिस के लिये फिर से परेशानी बढ़ गयी है. नगर पुलिस की टीम दिल्ली पहुंची थी कि वहां से एटीएम यूजर्स का लोकेशन उत्तराखंड में शिफ्ट हो गया. पुलिस की मानें तो पहले दिल्ली के एटीएम काउंटर से निकासी करने वाले व्यक्ति का फुटेज देखा जायेगा. कार्यपालक दंडाधिकारी एक सप्ताह पूर्व से लापता हुए हैं. उनकी पत्नी आशा देवी ने पति की गुमशुदगी की शिकायत पांच मई को दर्ज करायी थी