देवघर: नगर थानांतर्गत सलौनाटांड़ निवासी लापता कार्यपालक दंडाधिकारी दिलीप कुमार महथा की खोज में नगर पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हुई. उक्त टीम नगर थाने के एएसआइ अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में यहां से गयी है.
साथ में लापता कार्यपालक दंडाधिकारी के पुत्र व अन्य परिजन भी गये हैं. इधर परिजनों ने पुलिस को मंगलवार की दोपहर में जानकारी दी है कि आज श्री महथा के एटीएम से फिर 10 हजार रुपये की निकासी हुई. उक्त निकासी उत्तराखंड राज्य के एटीएम से हुई है. अब पुलिस के लिये इस मामले में फिर परेशानी बढ़ गयी.
नगर पुलिस की टीम दिल्ली पहुंची नहीं कि वहां से लोकेशन उत्तराखंड में शिफ्ट कर गया. नगर पुलिस के अनुसार पहले दिल्ली के एटीएम काउंटर से श्री महथा का फुटेज देखा जायेगा. इसके बाद पुलिस को निर्णय लेना है कि टीम उत्तराखंड जायेगी कि नहीं. जानकारी हो कि वे एक सप्ताह पूर्व लापता हुए थे. इस संबंध में उनकी पत्नी आशा देवी ने पति की गुमशुदगी की शिकायत पांच मई को थाने में दी थी. घर से वे पुत्र दीपेश के पास जाने की बात कह कर निकले थे. अपनी बाइक (जेएच 04 इ 5364) से पुत्र के पास गये थे. पुत्र से बातचीत कर दोपहर करीब ढाई बजे घर आने के लिए वहां से निकले थे.