मधुपुर: चेतना विकास व पैक्स की ओर से अंची देवी सर्राफ प्लस टू बालिका उवि परिसर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह ने किया.
उन्होंने कहा कि सरकार कई लाभकारी योजना का संचालन कर रही है. जिनमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना भी है. इससे खास कर गरीब तबके के लोगों को काफी लाभ मिलेगा.
जागरूकता के अभाव में अधिकतर लोग इसका लाभ नहीं ले पा रहे है. कार्यक्रम के जिला समन्वय अजय पाठक ने छात्रओं को योजना के माध्यम से मिलने वाले लाभ, पात्रता, कार्ड बनाने की प्रक्रिया व सूचीबद्ध अस्पतालों की जानकारी दी. कार्यशाला में प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार राय, बानी मुखर्जी, पिंटू आदि मौजूद थे.