आयुध फैक्टरी की जमीन के िलए अधिग्रहण की शुरू होगी प्रक्रिया

देवघर : मोहनपुर अंचल स्थित नवाबी, बाराकोला व तिलौना गांव में आयुध फैक्टरी के लिए चिह्नित जमीन अब भू-अर्जन विभाग द्वारा रक्षा मंत्रालय को हेंडओवर करने की प्रक्रिया शुरू होगी. पिछले वर्ष रक्षा मंत्रालय व डीआरडीओ के अधिकारी समेत जिला प्रशासन की टीम ने नवाबी, बाराकोला व तिलौना गांव में जमीन का जायजा लिया था. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 20, 2018 5:41 AM

देवघर : मोहनपुर अंचल स्थित नवाबी, बाराकोला व तिलौना गांव में आयुध फैक्टरी के लिए चिह्नित जमीन अब भू-अर्जन विभाग द्वारा रक्षा मंत्रालय को हेंडओवर करने की प्रक्रिया शुरू होगी. पिछले वर्ष रक्षा मंत्रालय व डीआरडीओ के अधिकारी समेत जिला प्रशासन की टीम ने नवाबी, बाराकोला व तिलौना गांव में जमीन का जायजा लिया था. टीम ने तीनों गांव में मिलाकर कुल 312 एकड़ जमीन का चयन किया था, इसमें 117 एकड़ सरकारी व शेष 195 एकड़ जमीन निजी जमीन है.

राजस्व विभाग ने उक्त समय नक्शा बनाकर रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों को सौंप दिया था. अब रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने पूरा अध्ययन कर भू-अर्जन विभाग को निजी जमीन के अधिग्रहण करने की प्रक्रिया शुरू की है. अब 195 एकड़ निजी जमीन अधिग्रहण के लिए भू-अर्जन विभाग रैयतों को नोटिस करेगी. इसमें एक भी मकान नहीं टूटने की संभावना जतायी गयी है. बताया जाता है कि आयुध फैक्टरी के लिए रक्षा मंत्रालय ने नवाबी गांव को पूरी तरह से उपयुक्त पाया है. इस जगह से त्रिकुट पहाड़ स्थित डीआरडीओ काफी नजदीक होगा.

Next Article

Exit mobile version