तीन मार्च से चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

देवघर : होली पर्व पर यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए 54 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इसमें पांच जोड़ी ट्रेन हावड़ा-मुजफ्फरपुर के बीच, चार जोड़ी हावड़ा-रामनगर के बीच व 45 जोड़ी भागलपुर-सहरसा के बीच चलेगी. यह जानकारी आसनसोल डिवीजन के पीआरओ आर मित्रो ने दी. उन्होंने बताया कि 05227 हावड़ा-मुजफ्फरपुर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 20, 2018 5:39 AM

देवघर : होली पर्व पर यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए 54 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इसमें पांच जोड़ी ट्रेन हावड़ा-मुजफ्फरपुर के बीच, चार जोड़ी हावड़ा-रामनगर के बीच व 45 जोड़ी भागलपुर-सहरसा के बीच चलेगी. यह जानकारी आसनसोल डिवीजन के पीआरओ आर मित्रो ने दी. उन्होंने बताया कि 05227 हावड़ा-मुजफ्फरपुर होली स्पेशल ट्रेन चार मार्च से एक अप्रैल के बीच प्रत्येक रवि‍वार को छह बजे खुलेगी और उसी दिन शाम में छह बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

वहीं 05228 मुजफ्फरपुर-हावड़ा होली स्पेशल तीन मार्च से 31 मार्च के बीच प्रत्येक रवि‍वार को दोपहर 02.40 बजे खुलेगी और अगले दि‍न तीन बजे हावड़ा पहुंचेगी. इस ट्रेन में साधारण द्वि‍तीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलि‍त श्रेणी के डिब्बे होंगे. साथ ही 05008 हावड़ा-रामनगर साप्ताहि‍क होली स्पेशल व 05502/05501 सहरसा-भागलपुर-सहरसा होली स्पेशल भी चलेगी.

होली में चलेगी पांच जोड़ी हावड़ा-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन

Next Article

Exit mobile version