देवघर: बैद्यनाथ गली एवं बाबा मंदिर के आसपास के क्षेत्र में रविवार की रात घुप अंधेरा रहा. सोमवार की सुबह भी बिजली की आपूर्ति बहाल नहीं हुई. नतीजा सोमवार की देर शाम तक लोगों को अंधेरे में गुजारना पड़ा.
अंधेरे की वजह से स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाबा मंदिर पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार केबुल में फॉल्ट होने की वजह से रविवार की रात से सोमवार की शाम तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. हालांकि विभाग के तकनीकी टीम में केबुल फॉल्ट ढूंढने के लिए काफी मशक्कत की.
लेकिन, सोमवार की शाम करीब साढ़े सात बजे तकनीकी टीम को केबुल फॉल्ट ढूंढ पाने में सफलता मिली. अंधेरे से निजात पाने के लिए आसपास के दुकानदारों सहित होटलों एवं आश्रम संचालकों को घंटों जेनेरेटर पर आश्रित रहना पड़ा. पूरे मामले में क्षेत्र के कनीय अभियंता से पक्ष लेना चाहा. लेकिन मौके पर उपलब्ध नहीं हुए.